नमस्कार दोस्तों ये सवाल जवाब सेशन का पहला आर्टिकल है जिसमे हम जानेंगे की आखिर सरकार अपनी कंपनियों को क्यों बेच रही है और इसके पीछे के महत्वपूर्ण कारण क्या है। इस सवाल का जवाब हमारे लिए महत्वपूर्ण है क्यूंकि कुछ लोग सरकार के इस कदम का विरोध कर रहे है, विरोध सही है किन्तु विरोध अगर बिन आधार हो, लोगो को गलत सलत जानकारिया देकर बरगलाने की कोशिश की जा रही हो, तो उनको जवाब देना महत्वपूर्ण हो जाता है।
ये पोस्ट थोड़ा बरा हो सकता है, किन्तु इस पोस्ट को पूरा पढ़े के बाद आप इंडियन इकॉनमी को तक़रीबन तक़रीबन पूरा समझ जायेंगे और हर बार जो आपका ये शिकायत रहता है की बजट सत्र क्यों देखे समझ ही नहीं आता तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अगली बार से नहीं जानने का बहाना कभी नहीं मार पायेंगे।
- टैक्स सिस्टम और कितने प्रकार का होता है ये टैक्स सिस्टम
- बजट
- सरकार कहाँ से पैसा कमाती है
- सरकार कहाँ पैसा खर्च करती है
- सरकार का नफा और नुक्सान क्या है
- सरकार बहुत सारा पैसा छाप कर आमिर क्यों नहीं बन जाती
- सरकार कंपनियों को क्यों बेच रही है
- इंडियन एयरलाइन्स और एलआईसी को क्यों बेचा जा रहा है
KEY POINTS देख कर पता चल गया होगा की ये पोस्ट कितना जरुरी है, तो तैयार हो जाइये, अगले 15 मिनट INDIAN ECONOMY के नाम :
टैक्स सिस्टम
टैक्स ! इस शब्द से भी आप परिचित हैं। इसके कई उपनाम भी सुने होंगे, मसलन इनकम टैक्स, प्रॉपर्टी टैक्स, वेल्थ टैक्स, सेल्स टैक्स, परचेज टैक्स, कॉरपोरेट टैक्स, सर्विस टैक्स, और हाल में सबसे ज्यादा चर्चाओं में मौजूद गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स वगैरह। अगर आप इनमें से कोई टैक्स भरते हैं तो थोड़ी गहराई से जानने की इच्छा भी हुई होगी।
अब सरकार नागरिकों से टैक्स क्यों वसूलती है ? ...... Read More